6500 महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच
स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत शुक्रवार को जिले के सदर अस्पताल सहित सभी सीएचसी, आयुष्मान आरोग्य मंदिर और शहरी स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य जांच शिविर
खूंटी.
स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत शुक्रवार को जिले के सदर अस्पताल सहित सभी सीएचसी, आयुष्मान आरोग्य मंदिर और शहरी स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इसके तहत शुक्रवार को कुल 6500 महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गयी. सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी ने बताया कि 16 दिवसीय अभियान में सभी महिलाओं के स्वास्थ्य जांच के साथ चिकित्सा परामर्श दिया जा रहा है. उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में आकर अपने स्वास्थ्य की जांच कराने की अपील की. मौके पर उपाधीक्षक डॉ आनंद उरांव, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नीलम टोप्पो, जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ शोभा किसपोट्टा, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ नमिता टोप्पो, जिला कार्यक्रम समन्वयक उदयन शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
