हबीबपुर के ग्रामीणों ने की ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव व नाली सफाई की मांग

साहिबगंज गंगा नदी का जलस्तर घटने के बाद मोहल्ले में गंगा का पानी निकलने के पश्चात नगर परिषद क्षेत्र के हबीबपुर मोहल्ले के दर्जनों लोगों ने नगर परिषद से मांग

By SUNIL THAKUR | August 16, 2025 9:31 PM

साहिबगंज गंगा नदी का जलस्तर घटने के बाद मोहल्ले में गंगा का पानी निकलने के पश्चात नगर परिषद क्षेत्र के हबीबपुर मोहल्ले के दर्जनों लोगों ने नगर परिषद से मांग की है. गंगा का जलस्तर घट गया है, जिससे मोहल्ले में बाढ़ का पानी निकालने के बाद गंदगी फैली हुई है. इसलिए नगर परिषद से मांग की जाती है कि हबीबपुर कुलीपाड़ा रोड और नवभारत रोड, हरिपुर अलीपुर पाइप रोड सहित क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र था, इसलिए इन महलों में नाली की सफाई करते हुए ब्लीचिंग का छिड़काव किया जाए. कारण बाढ़ के खत्म होने के बाद ही गंदगी के कारण घरों में डायरिया और वायरल इंफेक्शन के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं. इसको देखते हुए अविलंब सफाई और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाए. मौके पर मुख्य रूप से मोहल्ले के मो आफताब, मो शाहिद, मो इश्तियाक, मो इमरान, मो खालिक, मो एहतेशाम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है