Motihari: हजरत मोहम्मद साहेब की जयंती हर्षोल्लास से मानाया

प्रखंड क्षेत्र में जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी बड़े ही हर्षोल्लास, पाकीज़गी और अकीदतमंदी के साथ मनाया गया.

By HIMANSHU KUMAR | September 5, 2025 4:50 PM

Motihari: मेहसी. हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र में जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी बड़े ही हर्षोल्लास, पाकीज़गी और अकीदतमंदी के साथ मनाया गया. इस दौरान नगर और गांव की गलियां “हुजूर की आमद मरहबा, मुस्तफा की आमद मरहबअरब की सरजमीं पर एक खुदा का राजदां आया” जैसे नारों से गूंज उठीं. ज्ञात हो कि अरबी महीने 12 रबीउल अव्वल को मक्का शहर में हजरत मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था. इसी मौके पर मेहसी में दाता अब्दुल हलीम शाह की मजार के निकट से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया, जो मुगलपुरा, पुरानी मेहसी, मोतीझील, मिर्जापुर, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, घरयारी चक होते हुए समदपुरा, चकलालु, बड़ा कुरैशी मोहल्ला, काजीचक होकर पुनः दाता अब्दुल हलीम शाह की मजार पर संपन्न हुआ. इस जुलूस-ए-मोहम्मदी का आयोजन जामिया रिज़विया बड़ा कुरैशी मोहल्ला, मदरसा तज़विदुल कुरान समदपुरा,सहित दर्जनों गांवों की ओर से किया गया. कार्यक्रम में मौलाना तस्लीम रज़ा, अनवर मकरानी, मोहम्मद निसार नूरी, हाजी महबूब अली, नईम-उल-हक, हाफिज इरशाद, मोहम्मद हदीस, रिज़वान अहमद,अबुल कलाम आज़ाद, लतीफुर रहमान, ज़ाहिद रज़ा, खालिद रज़ा, ज़फर इकबाल रज़ा, कासिम अली सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है