हाथियों के उत्पात से परेशान हैं लोग, रतजगा करने को विवश
चतरा. जिले के कई क्षेत्रों में इन दिनों हाथियों का उत्पात जारी है, जिससे लोग डरे सहमे हैं. कई गांवों में लोग रतजगा कर हाथियों को अपने गांव से खदेड़ने
चतरा. जिले के कई क्षेत्रों में इन दिनों हाथियों का उत्पात जारी है, जिससे लोग डरे सहमे हैं. कई गांवों में लोग रतजगा कर हाथियों को अपने गांव से खदेड़ने का काम कर रहे हैं. हाथी न सिर्फ खेतों में लगी फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं, बल्कि घर, चहारदीवारी को क्षतिग्रस्त कर दे रहे हैं. मवेशियों को भी घायल कर दे रहे हैं. हाथियों के उत्पात से ग्रामीण परेशान हैं और हाथियों के उत्पात से स्थायी निजात दिलाने की मांग कर रहे हैं. हाथियों का झुंड सिमरिया प्रखंड के केंदु, कसारी, पगार, खपिया, कटिया, मुरबे, पत्थलगड्डा के कुब्बा, नावाडीह के चरहेत, गिद्धौर के खलारी, चतरा के गोडरा, असढ़िया, लुपुंगा आदि गांवों में पहुंच कर नुकसान पहुंचा रहा है. ग्रामीणों ने वन विभाग से नुकसान का आकलन कर मुआवजा देने की मांग की है.
डीएफओ ने कहा
डीएफओ मुकेश कुमार ने कहा कि विभाग की ओर से ग्रामीणों को पटाखा, मोबिल उपलब्ध कराया गया है, ताकि हाथी गांव में आने पर भगा सके. नुकसान का आकलन कर मुआवजा समय पर दिया जायेगा. उन्होंने आम लोगों से हाथियों को नुकसान नहीं पहुंचने की अपील की. साथ ही कहा कि कुछ गांवों में रेलवे लाइन निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके कारण आवागमन का रास्ता बाधित होने के कारण गांव की ओर हाथी पहुंच रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
