हाथी ने चहारदीवारी तोड़ी, फसलों को किया बर्बाद

19 सीएच 8- ध्वस्त चाहरदीवारी के साथ किसान. सिमरिया. एदला पंचायत के जतराही गांव में गुरुवार की रात जंगली हाथी ने उत्पात मचाया. हाथी ने दिनेश कुमार के घर की

By DINBANDHU THAKUR | December 19, 2025 4:09 PM

19 सीएच 8- ध्वस्त चाहरदीवारी के साथ किसान. सिमरिया. एदला पंचायत के जतराही गांव में गुरुवार की रात जंगली हाथी ने उत्पात मचाया. हाथी ने दिनेश कुमार के घर की चहारदीवारी को ध्वस्त कर दिया. साथ ही खेत में लगी आलू, टमाटर की फसल को रौंद दिया. वहीं मादी उरांव, किट्टू उरांव, दीपक उरांव, कुलदीप साव, गणेश साव, महेंद्र साव, कामेश्वर साव, बिलास साव, अनिल उरांव के खेत में लगी धान, टमाटर, आलू, गन्ने की फसल को खा गया और कुछ को रौंद डाला. किसानों ने बताया कि आधी रात को एक हाथी घुस आया और उत्पात मचाना शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने मशाल जलाकर किसी तरह हाथी को भगाया. किसानों ने वन विभाग से मुआवजा देने व हाथी को जंगल की ओर खदेड़ने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है