हाइवा की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल, एक रेफर

हंटरगंज. गया मुख्य मार्ग स्थित नावाडीह गांव के समीप गुरुवार की देर शाम हाइवा ने एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे बाइक पर सवार दो युवक गंभीर

By DINBANDHU THAKUR | December 12, 2025 4:05 PM

हंटरगंज. गया मुख्य मार्ग स्थित नावाडीह गांव के समीप गुरुवार की देर शाम हाइवा ने एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. इनकी पहचान कुब्बा गांव के साजन कुमार व विक्की पासवान के रूप में की गयी. ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. दोनों के सिर में गंभीर चोट लगी है. साजन को बेहतर इलाज के लिए गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों युवक बाइक से सोहाद गांव से अपने घर कुब्बा जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रहे हाइवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर मारने के बाद चालक हाइवा लेकर फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है