पर्व-त्योहार को लेकर अनुमंडल में करायी गयी गुंडा परेड
विधानसभा चुनाव व पर्व-त्योहार को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय
मोहनिया शहर.
विधानसभा चुनाव व पर्व-त्योहार को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है. रविवार को अनुमंडल मुख्यालय में गुंडा परेड करायी गयी. मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार सहित अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे. जानकारी के अनुसार, विभिन्न थानों में चिह्नित असामाजिक तत्व, बदमाशों और गुंडा-पंजी के तहत दर्ज लोगों को थाने से लाकर अनुमंडल मुख्यालय में प्रस्तुत किया गया. पुलिस अधिकारियों ने ऐसे लोगों को सख्त हिदायत दी कि वे किसी भी तरह की आपराधिक या असामाजिक गतिविधि में शामिल न हों. डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि पर्व-त्योहार और चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखना प्रशासन की प्राथमिकता है. किसी भी तरह की गड़बड़ी या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. साथ ही उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि यदि कहीं कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें. गुंडा परेड के दौरान थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में नियमित गश्त बढ़ाये और असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखें. ताकि, लोग सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाएं व चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
