गर्मी से लोगों का जनजीवन प्रभावित, लोग पड़ रहे बीमार

प्रतिनिधि, नयानगर गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सुबह 10 बजते ही लोग छांव की तलाश में लगे रहते हैं. एसी तो थोड़ा बहुत सुकून पहुंचाती है,

By Prabhat Khabar Print | May 4, 2024 5:57 PM

प्रतिनिधि, नयानगर गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सुबह 10 बजते ही लोग छांव की तलाश में लगे रहते हैं. एसी तो थोड़ा बहुत सुकून पहुंचाती है, लेकिन पंखे तो गर्म हवा ही देती है. धूप के बाजार व चौक-चौराहे पर सुबह के समय थोड़ी चहलकदमी रहती है, लेकिन 10 बजे के बाद सड़कें सूनी हो जाती है.धूप के चलते क्षेत्र के तालाब भी सूखने लगे. इसके चलते पशु पक्षी पानी के लिए भटक रहे हैं. इस चिलचिलाती धूप व बेतहाशा गर्मी में बाजार व चौक-चौराहे के दुकानों में कोल्डड्रिंक, तरबूज, गन्ने का रस, बेल का शरबत, आइसक्रीम,खीरा, ककड़ी व अन्य पेय पदार्थों की मांग बढ़ गयी है. चिकित्सकों का कहना है कि धूप में बेवजह घर से बाहर नहीं निकले. बुधामा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के सीएचओ मो शकील अख्तर ने कहा कि धूप में बाहर नहीं निकले. बाहर निकलते समय सूती कपड़े पहने. सिर पर गमछा या टोपी रखें और धूप का चस्मा पहने.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version