गरीबनाथ मंदिर विवाद में दोनों पक्ष आमने-सामने, देर रात दर्ज हुई एफआइआर
संवाददाता, मुजफ्फरपुर गरीबनाथ मंदिर परिसर में शुक्रवार को हुए विवाद के मामले ने नया मोड़ ले लिया है. शनिवार की देर रात नगर थाना में दोनों पक्षों की ओर
संवाददाता, मुजफ्फरपुर गरीबनाथ मंदिर परिसर में शुक्रवार को हुए विवाद के मामले ने नया मोड़ ले लिया है. शनिवार की देर रात नगर थाना में दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई. इससे पहले दिन में दोनों पक्षों ने थाने में दिये अपने आवेदन वापस ले लिए थे, लेकिन बाद में फिर से नया आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को हुए मंदिर के पुजारी और सेवइत ही आपस में भिड़ गये थे. पुजारियों ने एक दूसरे के साथ हाथापाई की और एक दूसरे को चप्पल से भी पीटा था, जिसका सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. इस मामले में मंदिर के पुजारी संतोष पाठक ने अभिषेक पाठक पर एफआइआर के लिए नगर थाने में आवेदन दिया था. उधर, अभिषेक पाठक की ओर से पं. पिंकू पाठक ने संतोष पाठक के खिलाफ नगर थाने में आवेदन दिया था, जिसके बाद शनिवार को नगर थानेदार कमलेश कुमार ने मंदिर पहुंच कर इसकी जांच की, मगर दोनों ने केस करने से मना कर दिया है. इसके बाद शनिवार की देर रात विबाद बढ़ने पर एफआइआर दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
