स्नातक सेमेस्टर-4 के परीक्षार्थियों को आज से कॉलेजों में मिलेगा एडमिट कार्ड
स्नातक सेमेस्टर-4 के परीक्षार्थियों को आज से कॉलेजों में मिलेगा एडमिट कार्ड
प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय के सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-4 की परीक्षा नौ सितंबर से ली जायेगी. जिसके लिये विश्वविद्यालय द्वारा सभी कॉलेजों को एडमिट कार्ड भेज दिया गया है. मंगलवार से विद्यार्थी अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे. बता दें कि स्नातक सेमेस्टर-4 की परीक्षा नौ से 20 सितंबर तक होगी. जिसके लिये विश्वविद्यालय ने 27 केंद्र बनाये हैं. जहां प्रतिदिन दो पालियों में परीक्षा ली जायेगी. इसमें प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 9.45 से अपराह्न एक बजे तक होगी. दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 2 से 5.15 बजे तक ली जायेगी. परीक्षा को लेकर सभी विषयों को अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है. जिसमें एमजसी व एमआइसी के विषयों को चार-चार ग्रुप में बांटा गया है. एईसी विषयों को दो ग्रुप में बांटा गया है. इधर सोमवार को विश्वविद्यालय ने सभी कॉलेजों को एडमिट कार्ड उपलब्ध करा दिया है. मंगलवार से विद्यार्थी अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. परीक्षा नियंत्रक डॉ मनोज कुमार मंडल ने बताया कि परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. परीक्षा ओमआरएस वाले उत्तरपुस्तिका पर ली जायेगी. हलांकि इसमें केवल विद्यार्थियों के सूचना भरने वाला पेज ही ओएमआर युक्त होगा. जबकि शेष पेज पर पूर्व की तरह विद्यार्थी उत्तर लिखेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
