ग्रामसभा को सशक्त बनाने के लिए राज्य में पेसा कानून लागू करना बेहद जरूरी : रघुवर दास
21 जून फोटो संख्या-11, 12 कैप्शन- कार्यक्रम को संबोधित करते रघुवर दास, मौजूद लोग प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ा. ट्राइबल रोलर इन यूथ ऑर्गेनाइजेशन (तिरयो) के बैनर तले सिदो-कान्हू आदिवासी ओवर रकाब
21 जून फोटो संख्या-11, 12 कैप्शन- कार्यक्रम को संबोधित करते रघुवर दास, मौजूद लोग प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ा. ट्राइबल रोलर इन यूथ ऑर्गेनाइजेशन (तिरयो) के बैनर तले सिदो-कान्हू आदिवासी ओवर रकाब संगठन की ओर से शनिवार को जामजोरी पंचायत अंतर्गत सिमलजोड़ी गांव के फुटबॉल मैदान में जन चौपाल लगाया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास उपस्थित थे. उन्होंने जन चौपाल के माध्यम से आदिम जनजाति पहाड़िया एवं आदिवासी महिला-पुरुषों से सीधा संवाद किया. राज्य में पेसा कानून लागू करने की मांग सरकार से करने की बात कही. रघुवर दास ने कहा कि आदिवासी पहाड़िया बहुल क्षेत्र झारखंड में पेसा कानून लागू होना अति आवश्यक है. इस क्षेत्र का विकास सिर्फ ग्राम सभा के माध्यम से ही संभव है और ग्रामसभा को सशक्त बनाने के लिए राज्य में पेसा कानून लागू करना बेहद जरूरी है. उन्होंने मौजूदा हेमंत सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि अगर पेसा कानून लागू नहीं होता है तो आदिवासी अस्तित्व भी खतरे में पड़ जाएगा. एक आदिवासी मुख्यमंत्री होकर भी अगर सरकार पेसा कानून लागू करने से बच रही है तो उसे आदिवासियों की हितैषी कहने का कोई हक नहीं है. उन्होंने यह भी याद दिलाया कि 2018 में उनके कार्यकाल के दौरान ही पेसा कानून लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी थी, लेकिन 2019 के चुनाव में जनादेश नहीं मिलने के कारण उस पर विराम लग गया. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब आदिवासी समाज को खुद जागकर अपने हक के लिए आवाज बुलंद करनी होगी. रघुवर दास ने कहा कि यह सरकार सिर्फ अपनी मतपेटी भरती है और आपको मौत की पेटी में छोड़ देती है. आने वाले समय में सोच-समझकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. उन्होंने क्षेत्र में जल संकट पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि झारखंड का एकमात्र विधानसभा क्षेत्र लिट्टीपाड़ा है, जहां 2017 में 217 करोड़ रुपये की जलापूर्ति योजना स्वीकृत की गयी थी, ताकि हमारे बहनों को तीन-चार किलोमीटर दूर से पानी न लाना पड़े, लेकिन आज तक वह योजना अधूरी है. यह सरकार सिर्फ योजनाओं को ठप करने का काम करती है, न कि जनहित में उन्हें पूरा करने का. कार्यक्रम में भाजपा नेता साहेब हांसदा, मिसफीका हसन, जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय सहित दर्जनों गांवों के ग्राम प्रधान, संस्था के सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
