शेखोपुरसराय में जल्द बनेंगे सरकारी विवाह भवन
प्रखंड के मोहब्बतपुर व वेलाव अंबारी पंचायत में शीघ्र ही सरकारी विवाह भवन का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है.
शेखोपुरसराय. प्रखंड के मोहब्बतपुर व वेलाव अंबारी पंचायत में शीघ्र ही सरकारी विवाह भवन का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है. प्रखंड के अंचल अधिकारी राकेश रौशन भारती ने जानकारी दी कि चयनित पंचायतों की जमीन का प्रतिवेदन भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि बिहार सरकार की योजना के तहत ग्रामीण स्तर पर विवाह भवन का निर्माण कराया जायेगा ताकि लोगों को सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए उपयुक्त स्थल उपलब्ध हो सके. अंचल अधिकारी ने यह भी बताया कि ओनमा एवं पांची पंचायत में विवाह भवन निर्माण के लिए जमीन चयन की प्रक्रिया जारी है. जैसे ही जमीन चयन की औपचारिकताएँ पूरी होंगी, निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. ग्रामीणों ने सरकार की इस पहल का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि विवाह भवन बनने से गांवों में सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन में काफी सुविधा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
