Motihari: अगले पांच साल में एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी व रोजगार: सम्राट चौधरी
उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है.
Motihari: मोतिहारी.उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. बिजली, सड़क व पानी जैसी सुविधाओं की कमी को दूर करने के बाद अब बड़े कारखाने लगाए जाएंगे. वह सोमवार को महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में दो दिवसीय कृषि मेला सह सम्मान समारोह के उद्घाटन के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वह दिन अब दूर नहीं जब बिहार में रोजगार के नए अवसर मिलने लगेंगे. अगले पांच साल में एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी व रोजगार देने का लक्ष्य तय किया गया है. रक्सौल व मुजफ्फरपुर में हवाई अड्डा के निर्माण के लिए इसी माह टेंडर हुआ है. अगला हवाई अड्डा मोतिहारी में भी बनेगा. महिलाओं की मांग पर सीएम नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन को चार सौ से बढा कर 11 सौ कर दिया. अब हर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार प्रयासरत है. दो करोड़ 70 लाख परिवार की महिलाओं को रोजगार के लिए दो-दो लाख रुपये दिये जायेंगे. दस हजार रुपये इसी माह उनके खाते में भेजें जायेंगे. वहीं पूर्व सांसद सह अभिनेता व महाभारत में कृष्ण की भूमिका निभाने वाले नीतीश भारद्वाज ने कहा कि समाज में बेहतर करने वाले लोगों का सम्मान सनातन संस्कार है. मै खुद पशु चिकित्सक हूं. तीन साल घोड़ों की सेवा की, लेकिन माटी के महत्व को नहीं जाना. दुकान से चावल व दाल मिलती थी. इस लिए दुकान अधिक महत्वपूर्ण लगती थी. जब हम राजनीति में आये, तो माटी का असली महत्व समझ में आया. आज उसी माटी से उपजा अनाज लोगों को जीवन दे रहा है. कहा कि बिजली, पानी, सड़क विकास नहीं है. यह तो विकास की तरफ ले जाने वाला एक माध्यम है. बिहार में यह तीनों संसाधन उपलब्ध हो गये हैं. अब नये कारखाने लगाने, कृषि के विकास व रोजगार सृजन के अवसर के द्वार खुलेंगे. उन्होंने पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह के कार्यों की जमकर तारीफ की. कहा कि राधामोहन सिंह ने पिपराकोठी में कृषि धाम बना किसानों के सपनों को साकार किया. सांसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामाेहन सिंह ने कहा कि देश के साथ बिहार व मोतिहारी का भी विकास हो रहा है. मोतीझील किनारे मरीन ड्राइव बना है. दूसरे किनारे के निर्माण के लिए राशि आवंटित हो चुकी है. वहीं गोविदगंज व तुरकौलिया से मोतिहारी आने के लिए फायरिंग रेंज के पास पुल सह सड़क निर्माण व पीपराकोठी में पर्यटन की दृष्टि से वाटर पार्क आदि का निर्माण शुरू होगा. पूर्वी चंपारण शांति विकास पसंद लोगों को अपना प्रतिनिधि चुनता है, जो आने वाले चुनाव में दिखायी देगा. मौके पर अटारी, राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति के अलावा मंत्री कृष्ण नंदन पासवान, विधायक प्रमोद कुमार, ई राणा रणधीर सिंह, पवन जायसवाल, लालबाबू गुप्ता, श्यामबाबू यादव, सुनील मणि तिवारी, उपमहापौर डॉ लालबाबू गुप्त सहित कई लोग उपस्थित थे. एक सप्ताह में घटेगा जीएसटी का स्लैब :सम्राट डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि अब अपने देश में निर्मित सामान का उपयोग होगा. जीएसटी के चार स्लैब को घटा कर दो स्लैब किया जायेगा, ताकि व्यवसायियों के साथ आमलोगों को राहत मिले. स्लैब दर घटने से लोग छोटे स्तर पर भी निर्माण कार्य से जुड़ेंगे और उन्हें लाभ मिलेगा. जो पैसा हम टैक्स के रूप में विदेशी सामान की खरीद पर दे रहे हैं, उसकी बचत होगी. उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत किसी देश से पीछे नहीं है, और न रहेगा. उन्होंने मोतिहारी के विकास को बिहार के विकास से जोड़ा. कहा कि मोतिहारी में भी एक तारा मंडल होगा. इसका निर्माण भी बहुत जल्द शुरू किया जायेगा. बिजली उत्पाद के क्षेत्र में कहा कि घर पर सोलर लगाने वाले को 33 प्रतिशत अनुमादन केंद्र सरकार देगी, जबकि शेष राशि बिहार सरकार वहन करेगी. उन्होंने लोगों को अपने-अपने घरों पर सोलर सिस्टम लगाने को कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
