Gopalganj News : नेपाल में बारिश से गंडक नदी का तेजी से बढ़ रहा जल स्तर, अलर्ट
Gopalganj News : गोपालगंज. गंडक नदी के जलग्रहण क्षेत्र नेपाल में पिछले 24 घंटे में 26 एमएम बारिश रेकॉर्ड की गयी है.
गोपालगंज. गंडक नदी के जलग्रहण क्षेत्र नेपाल में पिछले 24 घंटे में 26 एमएम बारिश रेकॉर्ड की गयी है. नेपाल में हुई बारिश से गंडक नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है.
वाल्मीकिनगर बराज से 1.70 लाख क्यूसेक जल हुआ डिस्चार्ज
वाल्मीकिनगर बराज से 1.70 लाख क्यूसेक जल डिस्चार्ज दर्ज किया. जिससे नदी का जल स्तर 12 सेंटीमीटर बढ़ गया है. हालांकि नदी विशंभरपुर में खतरे के निशान से 36 सेमी नीचे बह रही थी. अगले 24 घंटे तक नदी के जलस्तर बढ़ने की संभावनाओं को देख दियारा में निचले इलाके के लगभग 43 गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा.
जल संसाधन विभाग अलर्ट मोड में
उधर, जल संसाधन विभाग ने हाइअलर्ट मोड में है. तटबंधों पर दबाव को ध्यान में रखकर यूपी बॉर्डर से अहिरौली दान से लेकर बंगरा घाट तक इंजीनियरों की टीम तटबंधों की स्थिति की मॉनीटरिंग कर रही है. जलसंसाधन विभाग के मुख्य अभियंता प्रमोद कुमार ने हाइअलर्ट करते हुए इंजीनियरों व संवेदकों व मजदूरों को मुस्तैद कर दिया है. नदी के स्थिति पर पल-पल नजर रखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
