Gopalganj News : जिलेभर में नकदी का संकट, एटीएम खाली, बैंक सोमवार तक रहेंगे बंद

गोपालगंज. जिले में शनिवार का दिन बैंक ग्राहकों के लिए बेहद परेशान करने वाला रहा. जहां एक ओर अधिकतर बैंक शाखाओं में नकदी की कमी बनी रही, वहीं दूसरी ओर

By AWEDHESH KUMAR RAJA | April 12, 2025 9:01 PM

गोपालगंज. जिले में शनिवार का दिन बैंक ग्राहकों के लिए बेहद परेशान करने वाला रहा. जहां एक ओर अधिकतर बैंक शाखाओं में नकदी की कमी बनी रही, वहीं दूसरी ओर जिलेभर की अधिकतर एटीएम भी या तो बंद रही या कुछ देर चलकर ठप हो गयी. जिला मुख्यालय में गिनी-चुनी एटीएम ही थोड़ी देर के लिए चालू हो सकी. बंजारी रोड, सिनेमा रोड, जादोपुर रोड और हजियापुर रोड जैसे प्रमुख इलाकों में एटीएम सेवा पूरी तरह बंद रही. थावे रोड पर एकमात्र एटीएम थोड़ी देर तक चली, लेकिन बाद में वह भी ठप हो गयी. इस कारण ग्राहकों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. बैंक ग्राहकों को अपनी जरूरत के अनुसार नकदी नहीं मिल पा रही है. पिछले एक सप्ताह से जिले में नकदी संकट लगातार बना हुआ है. कुछ चुनिंदा बैंक शाखाओं को छोड़ दें तो अधिकतर बैंकों में ग्राहकों को डिमांड के अनुसार नकदी नहीं दी जा रही है. स्थिति को और कठिन बना रहा है रविवार और सोमवार को बैंकों का बंद रहना. इससे ग्राहकों की परेशानी और बढ़ने की आशंका है. त्योहार और शादी-ब्याह के मौसम में नकदी संकट ने आम लोगों के सामने बड़ी दिक्कत खड़ी कर दी है. ग्राहकों ने जिला प्रशासन और बैंक प्रबंधन से शीघ्र समाधान की मांग की है.

डिजिटल लेन-देन भी रहा ठप

शनिवार को सुबह से दोपहर तक यूपीआइ सेवा तकनीकी खामियों के चलते देशभर में प्रभावित रही. गोपालगंज में भी इसका सीधा असर देखने को मिला, जहां आम लोगों से लेकर छोटे-बड़े व्यवसायियों तक को लेन-देन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. करीब 11:26 बजे से यूपीआई सेवा बाधित हो गयी, जिससे डिजिटल भुगतान रुक गया. लोग न तो खरीदारी कर पाये और न ही जरूरी सेवाओं के लिए भुगतान कर सके. शॉपिंग मॉल, आईटी सेक्टर, शादी-ब्याह की खरीदारी, मोबाइल और बिजली रिचार्ज जैसे कार्य ठप पड़ गये. मारवाड़ी मुहल्ला स्थित ‘आइटी केयर’ के संचालक अमानुल्लाह और शाहिद इमाम ने बताया कि लैपटॉप और प्रिंटर की बिक्री के बाद ग्राहक यूपीआइ से पेमेंट नहीं कर सके और लौट गये. इसी तरह ड्रेस लैंड मॉल के संचालक श्रवण कुमार ने कहा कि शादी-ब्याह के सीजन में लोग लहंगा और सूट खरीदने पहुंचे थे, लेकिन पेमेंट न हो पाने से कारोबार प्रभावित हुआ. किराना दुकानों और खाद्यान्न व्यवसायियों को भी ग्राहकों की नाराजगी झेलनी पड़ी. मेडिकल स्टोर और अस्पतालों में इलाज कराने पहुंचे मरीजों को भी यूपीआइ सेवा प्रभावित होने से परेशान होना पड़ा. हालांकि दोपहर बाद से कुछ बैंकों की यूपीआइ सेवा धीरे-धीरे सामान्य होने लगी, जिससे लोगों को राहत मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है