Gopalganj News : जादोपुर में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने स्कूल की रसोइया को कुचला, गयी जान
गोपालगंज. जादोपुर थाना क्षेत्र के चतुर बगहा गांव में मंगलवार को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने घर के बाहर बैठी महिला को कुचल दिया. हादसे में महिला की मौके पर ही
गोपालगंज. जादोपुर थाना क्षेत्र के चतुर बगहा गांव में मंगलवार को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने घर के बाहर बैठी महिला को कुचल दिया. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतका की पहचान दिलीप कुमार महतो की पत्नी नैना देवी के रूप में हुई है, जो चतुर बगहा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में रसोइया के पद पर कार्यरत थीं.
स्कूल में शोक
उनकी मौत की खबर से विद्यालय में शोक की लहर दौड़ गयी. हादसे के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर तेज रफ्तार से आ रहा था और अचानक अनियंत्रित होकर नैना देवी को धक्का मार दिया. घटना से आक्रोशित लोगों ने चालक की गिरफ्तारी और मृतक परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है. सूचना पर जादोपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है और चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. अचानक हुई इस घटना से गांव और विद्यालय दोनों में गहरा शोक छा गया है. लोग परिजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
