Gopalganj News : डीएम और डीडीसी ने उठाया झाड़ू, किया श्रमदान

Gopalganj News : गोपालगंज. राष्ट्रव्यापी स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितंबर से 2 अक्तूबर के क्रम में, 25 सितंबर को गोपालगंज में सामूहिक श्रमदान दिवस का सफल आयोजन किया गया.

By GURUDUTT NATH | September 25, 2025 10:27 PM

गोपालगंज. राष्ट्रव्यापी स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितंबर से 2 अक्तूबर के क्रम में, 25 सितंबर को गोपालगंज में सामूहिक श्रमदान दिवस का सफल आयोजन किया गया. इस दौरान जिला प्रशासन ने न केवल जागरूकता का संदेश दिया, बल्कि स्वयं सफाई कार्य में जुटकर जनभागीदारी की मिसाल पेश की.

जन जागरूकता रैली के साथ हुई शुरुआत

कार्यक्रम की शुरुआत जन जागरूकता रैली के साथ हुई. सुबह-सुबह निकाली गयी इस रैली में बड़ी संख्या में बच्चों और स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया. बच्चों ने उत्साहपूर्वक नारों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया. रैली को डीएम और उप डीडीसी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बच्चों ने श्रमदान के महत्व को दर्शाया और लोगों को अपने परिवेश को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया.

काली मंदिर परिसर के पास विशेष सफाई अभियान चला

रैली के बाद, जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों ने स्वयं श्रमदान कार्यक्रम में हिस्सा लिया. काली मंदिर परिसर के पास विशेष सफाई अभियान चलाया गया. इस श्रमदान कार्यक्रम में डीएम, डीडीसी, अनुमंडल पदाधिकारी, डायरेक्टर डीआरडीए सहित जिलास्तरीय अन्य सभी पदाधिकारियों ने सक्रिय रूप से झाड़ू उठाया और मंदिर तथा आस-पास के क्षेत्र की सफाई की. यह अधिकारियों की प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि वे केवल आदेश ही नहीं देते, बल्कि स्वयं भी जमीनी स्तर पर काम करते हैं.

लोगों ने स्वच्छता का माहौल कायम करने का लिया संकल्प

स्वच्छता की शपथ और डीएम का संबोधन श्रमदान कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी उपस्थित लोगों ने स्वच्छता का माहौल कायम रखने और अपने आस-पास को हमेशा साफ रखने की शपथ ली. इस अवसर पर डीएम ने स्वच्छता के महत्व को विस्तार से समझाया. उन्होंने कहा कि “स्वच्छता सिर्फ एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक जन आंदोलन है. ” उन्होंने हर नागरिक से अपनी गली, मुहल्ले और जिले को स्वच्छ रखने की व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेने का आह्वान किया. विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया कि केवल सफाई ही नहीं, बल्कि स्वच्छता को एक जीवन शैली बनाना आवश्यक है ताकि यह अभियान केवल पखवारे तक सीमित नहीं रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है