मां दुर्गा की तीसरी शक्ति देवी चंद्रघंटा की हुई पूजा, पंडाल बनाने का कार्य जोरों पर

नवरात्र का तीसरा दिन श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की तीसरी शक्ति देवी चंद्रघंटा की पूजा अर्चना की.

By MANISH KUMAR | September 24, 2025 10:12 PM

बेगूसराय. नवरात्र का तीसरा दिन श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की तीसरी शक्ति देवी चंद्रघंटा की पूजा अर्चना की. मां दुर्गा की इस अवतार में देवी के मस्तक पर घंटे के आकार का अर्धचंद्र है. इसी वजह से देवी का नाम चंद्रघंटा पड़ा. माता चंद्रघंटा लाल-पीले चमकीले वस्त्र धारण करती हैं. ऐसी मान्यता है कि माता का इस रूप का देवी दुर्गा और महिषासुर से जुड़ी कथा से है. देवराज इंद्र और सभी देवताओं को पराजित करके महिषासुर स्वर्ग का राजा बन गया था. इसके बाद सभी देवता ब्रह्मा, विष्णु और शिव के पास मदद मांगने पहुंचे. महिषासुर को वरदान मिला हुआ था कि कोई भी देवता और दानव उसका वध नहीं सकता है. देवताओं से महिषासुर के बारे में सुनकर ब्रह्मा, विष्णु और महेश क्रोधित हो गये. सभी देवताओं ने अपने तेज से एक देवी को प्रकट किया. देवी का नाम दुर्गा रखा गया. भगवान शिव ने देवी को त्रिशूल, विष्णु ने चक्र, इंद्र ने वज्र और घंटा, सूर्य ने तेज दिया था. अग्निदेव ने भस्म करने की शक्ति दी. वरुण देव ने शंख, पवनदेव ने धनुष-बाण, यमराज ने काल दंड, प्रजापति दक्ष ने स्फटिक की माला, ब्रह्मा ने कमंडल, समुद्रदेव ने आभूषण (हार, वस्त्र, चूड़ामणि, कुंडल, कड़े, अर्धचंद्र और रत्नों की अंगूठियां) भेंट किया था. सरोवरों ने कभी न मुरझाने वाली माला, कुबेर देव ने शहद से भरा पात्र, पर्वतराज हिमालय ने सिंह भेंट किया. देवताओं से शक्तियां पाने के बाद महादुर्गा ने महिषासुर का वध कर दिया. युद्ध में देवी ने अपने घंटे से भंयकर टंकार की थी. जिसे सुनकर कई असुर मारे गये थे. देवी के मस्तक पर चंद्र स्थापित था और देवी के पास घंटा भी था. इस कारण देवी दुर्गा का एक नाम चंद्रघंटा पड़ा. देवी चंद्रघंटा स्वरूप हमें संदेश देता है कि बुराइयों और परेशानियों का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए. उससे लड़कर उसपर विजय पाना चाहिए.

आज

माता कूष्मांडा की होगी पूजा-अर्चना

नवरात्रि को लेकर पूरा शहर उत्साह और भक्ति से सरोबार है. नवरात्र के चौथे दिन श्रद्धालु माता कुष्मांडा की पूजा अर्चना करेंगे. ज्यों ज्यों जागरण की तिथि की ओर समय बढ़ रहा है.त्यों त्यों शहर के पूजा समितियों में सरगर्मी बढ़ गयी है. नगर निगम चौक पर स्थित नवयुवक विकास दुर्गा पूजा समिति में मेले की तैयारी जोर शोर से चल रही है. समिति के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने बताया कि उक्त दुर्गा स्थान शहर के व्यस्ततम चौक पर स्थित है. हड़ताली चौक से काली स्थान चौक व हास्पीटल चौक से नगर निगम चौक तक तथा नगर निगम चौक से स्टेट बैंक मुख्य शाखा तक सजावट की पूरी तैयारी चल रही है. भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. सड़कों पर बिजली की रंगबिरंगी रोशनियों से सजावट की तैयारी चल रही है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है