बिजली को लेकर ग्रामीणों ने किया जीएम कार्यालय का घेराव
बिजली को लेकर ग्रामीणों ने किया जीएम कार्यालय का घेराव
चितरपुर. चितरपुर प्रखंड के सांडी गांव के लोग पिछले तीन दिन से बिजली संकट से परेशान हैं. पिछले दिन तेज बारिश और वज्रपात के कारण गांव का ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया है. बिजली बहाल नहीं होने पर गुरुवार को मुखिया सुनीता देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने रजरप्पा क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने महाप्रबंधक से तत्काल बिजली बहाल करने की मांग की. ग्रामीणों का कहना था कि पहले भी मुखिया के माध्यम से सीसीएल प्रबंधन को आवेदन दिया गया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. ग्रामीणों ने बताया कि अंधेरे के कारण बच्चों की पढ़ाई-लिखाई प्रभावित हो रही है. प्रदर्शन के लगभग चार घंटे बाद सीसीएल प्रबंधन ने जल्द बिजली बहाल करने का आश्वासन दिया. इसके बाद धरना समाप्त हो गया. ग्रामीणों ने प्रबंधन से 24 घंटे में बिजली बहाल करने की मांग की है. मौके पर अजय कुमार बंगाली, दीपक कुमार, गौतम चौधरी, हर्ष चौधरी, विक्की चौधरी, अजय मुंडा, रमेश करमाली, रवि करमाली, उमेश करमाली, कमलेश करमाली, सुनीता देवी, रीता देवी, बीना देवी, सुशीला देवी, अर्चना देवी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
