करमा महोत्सव पर संस्कृति और परंपरा की दिखी झलक
नारायणपुर के बगतरपा में घटवाल घटवार आदिवासी महासभा के नेतृत्व में करमा महोत्सव का आयोजन किया गया। युवतियों ने करमा डाल की पूजा कर भाई की लंबी उम्र की कामना की और पारंपरिक नृत्य, झूमर आदि सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न गांवों की महिलाएं और युवतियां कार्यक्रम में शामिल हुईं। महासभा के जिला अध्यक्ष दुबराज राय ने बताया कि करमा पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व है और तीन दिवसीय महोत्सव मंगलवार से शुरू होगा। कार्यक्रम में कई स्थानीय गणमान्य भी मौजूद थे।
प्रतिनिधि, मुरलीपहाड़ी. नारायणपुर प्रखंड के बगतरपा में सोमवार को घटवाल घटवार आदिवासी महासभा के नेतृत्व में विशेश्वर राय द्वारा करमा महोत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर करमा डाल के समक्ष करमा नृत्य प्रस्तुत किया गया. नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से युवतियां कार्यक्रम स्थल पर पहुंची थीं. कार्यक्रम स्थल पर पारंपरिक तरीके से महिलाओं और युवतियों ने करम डाल की पूजा की. साथ ही करम डाल पर रक्षा सूत्र बांधकर भाई की लंबी उम्र की कामना करते हुए क्षेत्र के विभिन्न गांवों की युवतियों ने अलग-अलग टीम बनाकर महोत्सव में संस्कृति से जुड़े नृत्य, झूमर और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. मैदान में दर्शक भी झूमने और नृत्य करने लगे. मौके पर घटवाल घटवार आदिवासी महासभा के जिला अध्यक्ष दुबराज राय ने कहा कि करमा पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व है. उन्होंने बताया कि मंगलवार से तीन दिवसीय करमा पर्व आरंभ हो जाएगा. मौके पर राघवेंद्र नारायण सिंह, जागेश्वर सिंह, हरि राय, पवन राय, गोपाल राय, प्रेम राय, धनेश्वर राय, सुरेश राय, नरेश राय, श्यामसुंदर राय सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
