घरों को क्षतिग्रस्त किया और चट कर गया अनाज

दहशत. पत्थलगड्डा के बेलहर गांव में हाथी का उत्पात : घर की चहारदीवारी तोड़ी और फसलों को भी रौंद डाला : लोगों ने मशाल जला कर किसी तरह हाथी को

By DINBANDHU THAKUR | December 19, 2025 4:34 PM

दहशत. पत्थलगड्डा के बेलहर गांव में हाथी का उत्पात : घर की चहारदीवारी तोड़ी और फसलों को भी रौंद डाला : लोगों ने मशाल जला कर किसी तरह हाथी को खदेड़ा पत्थलगड्डा. थाना क्षेत्र के बेलहर गांव में शुक्रवार की अहले सुबह जंगली हाथी ने उत्पात मचाया. हाथी ने कई घर व चहारदीवारी को ध्वस्त कर दिया. साथ ही खेतों में लगी फसलो को बर्बाद कर दिया. हाथी ने त्रिभुवन भुईयां का घर ध्वस्त कर वहां रखा चावल, बर्तन को बर्बाद कर दिया. प्रवेश राम का घर व घर की चहारदीवारी को तोड़ दिया और खेत में लगी आलू की फसल को नष्ट कर दिया. गंभीर भुईयां के घर के दरवाजा तोड़ दिया और घर में रखा चावल व मक्का खा गया. सुरेंद्र भुईयां के घर के पास खलिहान में रखा 10 क्विंटल धान खा गया और बर्बाद कर दिया. अर्जुन भुईयां के घर का तीन दरवाजा तोड़ कर वहां रखा सामान नष्ट कर दिया. शंकर भुईयां का घर तोड़ कर चावल, मक्का, कपड़ा बर्तन आदि बर्बाद कर दिया. सिकंदर भुईयां के घर में रखे धान खा गया. इसी तरह कोमल राणा घर का गेट और राजाराम के घर की चहारदीवारी को तोड़ दिया. शुक्रवार सुबह करीब तीन बजे हाथी गांव में घुसा और सुबह पांच तक उत्पात मचाता रहा. कुत्तों के भौकनें की आवाज सुन कर कुछ लोग जागे, तो हाथी को देखा, फिर अन्य लोगों को आवाज देकर उठाया. मशाल जलाकर मशक्कत के बाद हाथी को भगाया. सूचना पाकर वन कर्मी व जिप सदस्य रामसेवक दांगी गांव पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. सभी पीड़ित गरीब परिवार से हैं. पीड़ित परिवारों ने वन विभाग से मुआवजा व हाथी को भगाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है