जनवितरण प्रणाली की दुकानों में पहुंच कर अपना आयुष्मान कार्ड बनवाएं : डॉ ताराचंद

जनवितरण प्रणाली की दुकानों में पहुंच कर अपना आयुष्मान कार्ड बनवाएं : डॉ ताराचंद

By SHAILESH AMBASHTHA | September 1, 2025 10:35 PM

लोहरदगा़ उपायुक्त डॉ ताराचंद ने सभी जनवितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानों में दो सितंबर से आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि जिन लाभुकों का राशन कार्ड बना हुआ है लेकिन वे अभी तक आयुष्मान कार्ड से आच्छादित नहीं हैं, वे अपने व अपने परिवार का कार्ड अनिवार्य रूप से शिविर में बनवाएं. अब आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं होगी. प्रत्येक पीडीएस दुकान में प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शिविर लगेगा और यह प्रक्रिया तब तक चलेगी जब तक सभी राशन कार्डधारी परिवार कवर नहीं हो जाते. आवेदन के साथ राशन कार्ड और आधार कार्ड की छाया प्रति जमा करनी होगी और मूल प्रति भी साथ लाना आवश्यक है. लाभुक शिविर स्थल पर वीएलइ से संपर्क कर बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद अपना कार्ड बनवा सकेंगे. जो राशन कार्डधारी सितंबर माह का राशन लेने दुकानों पर जाएंगे, वे भी वहीं पर अपने परिवार का आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं. इस अभियान का उद्देश्य सभी लाभुकों को आयुष्मान योजना के अंतर्गत मिलने वाले चिकित्सीय लाभों से जोड़ना है. राधा अष्टमी के अवसर पर स्थापना दिवस मनाया गया भंडरा़ राधाष्टमी के अवसर पर भंडरा प्रखंड के बेदाल चौक पर विश्व हिन्दू परिषद का 61वां स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में विनोद महतो, जन्मेजय चौधरी, करमचंद महतो, मणिलाल महतो, भोला महतो, बलराम महतो, दिनेश महतो, हरि महतो, सुलेंद्र महतो, लक्ष्मी नारायण साहू, भुनेश्वर महली, डहरु उरांव, नारायण महतो, निरंजन महतो, नितेश ठाकुर सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है