East Singhbhum News : उपचुनाव के लिए कमर कसकर तैयार हो जायें कार्यकर्ता : सोमेश
धालभूमगढ़ के चतरो मैदान में गुरुवार को झामुमो ने जुगीशोल पंचायत स्तरीय बूथ सम्मेलन का आयोजन किया.
धालभूमगढ़.
धालभूमगढ़ के चतरो मैदान में गुरुवार को झामुमो ने जुगीशोल पंचायत स्तरीय बूथ सम्मेलन का आयोजन किया. मुख्य अतिथि झामुमो नेता सोमेश चंद्र सोरेन ने ग्राम प्रधानों को पीली पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया. झामुमो पंचायत कमेटी ने सोमेश सोरेन को पत्तों का मुकुट व माला पहनाकर स्वागत किया. घाटशिला उपचुनाव को को लेकर रणनीति पर काम करने व सघन जनसंपर्क पर जोर दिया गया. श्री सोमेश ने कहा कि घाटशिला विस क्षेत्र में मेरे बाबा रामदास सोरेन ने सराहनीय कार्य किये. उनके स्थान की भरपाई करना कठिन है, लेकिन कई काम अधूरे रह गये हैं. बाबा रामदास सोरेन ने घाटशिला विस को शिक्षा का हब बनाने का सपना देखा था. शिक्षा मंत्री रहते हुए योजना तैयार की थी, जिसमें डिग्री कॉलेज, मुसाबनी में इंजीनियरिंग कॉलेज, 500 बेड का महिला हॉस्टल समेत लगभग 300 करोड़ की राशि शिक्षा के लिए खर्च की जानी थी. उन अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लेना है, ताकि पूरे प्रदेश में घाटशिला एक आदर्श विधानसभा बन पाये. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने आम लोगों के लिए कई योजनाएं लायी है. बहुत जल्द ही मंईयां बलवान योजना लाने की तैयारी चल रही है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव के समय रणनीति बनाकर काम करें. प्रत्येक बूथ में 40 सदस्यों की टीम बनायें, जिसमें 15 महिला, 15 पुरुष व 10 युवा साथी रहेंगे. इसके लिए अभी से कमर कसकर तैयार हो जायें.ग्राम प्रधानों को किया गया सम्मानित
सम्मेलन को प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन हांसदा, जगदीश भगत, नरेन सोरेन, चैतन्य मुर्मू ने संबोधित किया. मौके पर चतरो के ग्राम प्रधान राजेंद्र मुंडा, पांडुदा के परशुराम टुडू, पहाड़पुर के शिखर सोरेन, तिलाबनी के प्रभात मुर्मू व सामका के जितेन मुंडा को पीली पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया. सम्मेलन में कालीपद गोराई, कमल मंडल, मुखिया चंपा रानी मुर्मू, अर्जुन मांडी, प्रमुख देवला हांसदा, फुलमनी टुडू, गुरुवारी हांसदा, जगन्नाथ हंसदा, मंगल हांसदा, प्रणव महतो, धीरेंद्र पाल, विनोद चौबे, इनामुल अली, शेख जुल्हास आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
