Gaya news : बंद घर से चोरों ने उड़ाये 1.20 लाख नकद व 17 लाख के गहने

वजीरगंज. थाना क्षेत्र अंतर्गत घुरियावां टोला बेलदारी में शुक्रवार की रात चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाया और जेवर सहित नकदी चुराकर चंपत हो गये. सुबह जब गृहस्वामी

By PANCHDEV KUMAR | March 29, 2025 10:58 PM

वजीरगंज. थाना क्षेत्र अंतर्गत घुरियावां टोला बेलदारी में शुक्रवार की रात चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाया और जेवर सहित नकदी चुराकर चंपत हो गये. सुबह जब गृहस्वामी घर पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला. पीड़ित गृहस्वामी शंभु प्रसाद ने बताया कि वे अपनी पत्नी के साथ इस घर में रहते हैं और किसी कार्य से गया शहर गये हुए थे. किसी वजह से वापस घर लौटकर नहीं पहुंचे. शनिवार की सुबह लगभग नौ बजे जब घर पहुंचे तो देखा की दरवाजे के दोनों ताले टूटे थे. अंदर जाकर देखा तो तीनों बेडरूम में रखे अलमारी के भी ताले तोड़कर सभी सामान बिखरा हुआ था. इसके बाद इसकी सूचना थाने को दी गयी. जायजा लेने पर पता चला कि लगभग 17 लाख के जेवर और 1 लाख 20 हजार रुपये नकद गायब थे. जेवरों में मंगलसूत्र, झुमका, चेन, अंगूठी, बेसर, टीका, नथिया, दुल्हन पायल सहित अन्य सोना-चांदी के जेवर शामिल हैं, जिसकी सूची पुलिस को दी गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी का जायजा लिया गया है, पीड़ित द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर कार्रवाई जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है