Gaya news : भूकंप में मरे लोगों की आत्मा की शांति के लिए महाबोधि मंदिर में जलाये दीये

बोधगया. भूकंप के कारण म्यांमार व थाइलैंड में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए शनिवार को महाबोधि मंदिर में विशेष प्रार्थना की गयी. वहीं, मंदिर परिसर स्थित

By PANCHDEV KUMAR | March 29, 2025 10:43 PM

बोधगया. भूकंप के कारण म्यांमार व थाइलैंड में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए शनिवार को महाबोधि मंदिर में विशेष प्रार्थना की गयी. वहीं, मंदिर परिसर स्थित बटर लैंड हाउस में दिये जलाये गये. बीटीएमसी की सचिव डॉ महाश्वेता महारथी व मंदिर के केयर टेकर भिक्खु डॉ दीनानंद के नेतृत्व में प्रार्थना की गयी. कहा गया कि इस दुख की घड़ी में म्यांमार व थाइलैंड के लोगों को भगवान बुद्ध शक्ति प्रदान करें व मृतकों की आत्मा की शांति व मोक्ष प्रदान करें. बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष डीएम डॉ त्यागराजन ने भी भूकंप से प्रभावित व मारे गये लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है