Gaya News :आयुर्वेद के प्रति लोगों को किया जागरूक

गया. शहर के नगमतिया रोड में स्थित जीआर इंटरनेशनल में हेल्थ अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आयुर्वेद को बढ़ावा देना है. इस कार्यक्रम में

By PANCHDEV KUMAR | March 24, 2025 9:47 PM

गया. शहर के नगमतिया रोड में स्थित जीआर इंटरनेशनल में हेल्थ अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आयुर्वेद को बढ़ावा देना है. इस कार्यक्रम में जयपुर से आये वैलनेस विशेषज्ञ ने आयुर्वेद को अपनाकर स्वस्थ रहने का उपायों पर विस्तृत रूप से ज्ञानवर्धन किया. इस कार्यक्रम के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया गया है कि आज के समय में भी खान-पान की सामग्री में रसायन की मात्रा बहुतायत उपयोग किया जाता है. इसका हमारे शरीर एवं स्वस्थ पर बहुत बुरा असर पड़ता है. साथ ही साथ आधुनिक जीवन प्रदूषण व रहन-सहन, खान-पान के कारण कई आधुनिक बीमारियां जैसे कैंसर, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, थायराइड जैसी बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं. अगर आयुर्वेदिक सामग्री को अपनाया जाता है तो इस प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है. बीमार पड़ने पर आयुर्वेदिक सामग्री का उपयोग कर पूर्ण निरोग हुआ जा सकता है. आयुर्वेद उत्पादों का उपयोग करने से बच्चों के अधिक वजन, चिड़चिड़ापन भी दूर किया जा सकता है. एस्क्लेपियस वैलनेस प्राइवेट लिमिटेड के कंपनी के अन्य वक्ता दिनेश कुमार, बृजेश कुमार, रॉकी, रवि कुमार, मिथिलेश कुमार व कुमारी वंदना सिन्हा ने अपने वक्तव्यों द्वारा आयुर्वेद अपनाकर स्वस्थ रहने की जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है