Buxar News: वार्निंग लेवल से अभी 35 सेमी ऊपर बह रहा गंगा का पानी

ऊपरी जलग्रहण क्षेत्रों में बारिश थमने के कारण गंगा का जलस्तर घटने का सिलसिला अनवरत जारी है.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | September 1, 2025 9:09 PM

बक्सर

. ऊपरी जलग्रहण क्षेत्रों में बारिश थमने के कारण गंगा का जलस्तर घटने का सिलसिला अनवरत जारी है. नतीजा यह है कि सोमवार की रात 8 बजे गंगा का जलस्तर 59.67 मीटर हो गया. हालांकि गंगा का पानी अभी चेतावनी बिंदु से 35 सेमी ऊपर है. जलस्तर में कमी आने के कारण गंगा के तटीय इलाके में भी पानी खिसकने लगा है. जिससे लोगों को राहत तो मिली है, लेकिन अभी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.जाहिर है कि रविवार को गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे आ गया था. जिससे गंगा एवं सहायक नदियों के तटीय इलाके में भी राहत मिली है. चौबीस घंटे तक जलस्तर खड़ा होने के बाद शनिवार से पानी घटने का सिलसिला एक सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जारी हुआ था, लेकिन रविवार को पूर्वाह्न 08 बजे से दो सेमी प्रति घंटे की गति से जलस्तर खिसकना प्रारंभ होने के बाद अभी तक उसी रफ्तार से घट रहा है.बक्सर में खतरे का निशान 60.32 मीटर तथा चेतावनी बिंदु 60.32 मीटर निर्धारित है. जलस्तर में कमी आने के बाद जिला प्रशासन भी राहत में है. लेकिन तटवर्ती इलाके की स्थिति पर अभी भी बराबर नजर रखी जा रही है, ताकि प्रभावित क्षेत्र के लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी होने पर उनका सहयोग किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है