गांव-गांव पहुंचकर कानून की जानकारी देना हमारी प्राथमिकता : पीडीजे
जिले में माहभर आयोजित चलंत लोक अदालत का हुआ समापन कोर्ट प्रतिनिधि, पाकुड़. झालसा के निर्देश पर डालसा के तत्वावधान में आयोजित चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरुकता कार्यक्रम का
जिले में माहभर आयोजित चलंत लोक अदालत का हुआ समापन कोर्ट प्रतिनिधि, पाकुड़. झालसा के निर्देश पर डालसा के तत्वावधान में आयोजित चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरुकता कार्यक्रम का समापन डालसा सभागार में हुआ. कार्यक्रम का संचालन पीडीजे सह डालसा अध्यक्ष शेष नाथ सिंह व डालसा सचिव रूपा बंदना किरो के मार्गदर्शन में हुआ. कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए पीडीजे शेषनाथ सिंह ने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों एवं पंचायतों में माहभर चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरुकता अभियान चलाया गया. इस दौरान डालसा सचिव, लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के अधिवक्ता, स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष, सदस्य, पैनल अधिवक्ता, मीडिएटर अधिवक्ता और पैरा लीगल वॉलंटियर्स गांव-गांव पहुंचे. उन्होंने लोगों को कानून की जानकारी दी. सरकारी योजनाओं का लाभ समझाया. योग्य आवेदकों को संबंधित विभागों तक पहुंचाकर लाभान्वित कराया. कार्यक्रम के दौरान कानून से संबंधित समस्याओं, उनके निदान की प्रक्रिया, पैरा लीगल वॉलंटियर्स की जिम्मेदारियों, सरकारी योजनाओं से पात्र लोगों को जोड़ने तथा राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी गयी. साथ ही मामलों के त्वरित निष्पादन को लेकर लोगों को जागरूक किया गया. कार्यक्रम में डीएसपी जितेंद्र कुमार, एलएडीसीएस के चीफ सुबोध कुमार दफादार, स्थायी लोक अदालत के सदस्य राजीव कुमार झा और पैनल अधिवक्ता सिद्धार्थ शंकर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
