भट्ठी ध्वस्त, 115 लीटर महुआ शराब जब्त

अवैध महुआ शराब के कारोबार पर रोकथाम को लेकर कार्रवाई

By SUNIL PRASAD | September 1, 2025 10:45 PM

बरकट्ठा. अवैध महुआ शराब के कारोबार पर रोकथाम को लेकर बरकट्ठा पुलिस ने कार्रवाई की है. थाना प्रभारी पंकज सिन्दुरिया ने बताया कि सूचना पर सोमवार को टीम गठित कर पुलिस ने प्रखंड के ग्राम घसकोडीह एवं ग्राम झिंगिबराय जंगल में अवैध रूप से चल रहे महुआ शराब भट्टी पर छापामारी की. इस दौरान 115 लीटर तैयार अवैध महुआ शराब जब्त कर शराब भट्ठी एवं उपकरण को नष्ट कर दिया गया. इस संबंध में बरकट्ठा थाना में मामला दर्ज किया गया है. जिसमें शराब कारोबारी ग्राम घसकोडीह निवासी सुरेश महतो (पिता जाखड़ महतो) तथा ग्राम झिंगिबराय निवासी कैलाश महतो (पिता हेमलाल महतो) को नामजद आरोपी बनाया गया है. छापामारी में एसआि कन्हैया कुमार, एएसआइ उपेंद्र सिन्हा एवं पुलिस जवान शामिल थे.

आजसू पार्टी से जुड़ें युवा : संजय मेहता

चौपारण. औलाद कॉलोनी में आजसू के प्रखंड स्तरीय संगठन विस्तार को लेकर बैठक हुई. केंद्रीय महासचिव संजय मेहता ने कहा कि युवाओं को राजनीति में कदम रखने की जरूरत है. आजसू ही एक ऐसी पार्टी है, जो युवाओं को राजनीतिक क्षेत्र में आगे आने का अवसर देती है. जिलाध्यक्ष परमेश्वर महतो ने युवाओं से कहा कि आप संगठन के मजबूत अंग हैं. एकजुट होकर आजसू पार्टी को मजबूत करें. जिला सचिव मोनू अख्तर ने कहा कि सुदेश महतो ने कभी जाति-धर्म की बात नहीं की, उन्होंने सिर्फ विकास की राजनीति की है. बैठक में मोहन दास को प्रखंड प्रभारी बनाया गया. मौके पर मिथलेश सिंह, पिंटू विश्वकर्मा, मो अकरम, मो शानो, मो अफाक खान, सौरव विश्वकर्मा, रोशन सिन्हा, नवल किशोर सिंह, मो सोनू आलम, मो अरमान, मो वसीम अंसारी, सोहन भुइयां, कारू भुइयां सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है