फरार हत्यारोपित ने नकली पिस्टल लहराकर बनाया रील, हो गया गिरफ्तार
दो दिन पूर्व थाना क्षेत्र के लहथरा गांव के समीप पिस्टल के साथ लग्जरी कार पर बैठ कर अन्य दो दोस्तों के साथ रील बनाने वाला नंदू यादव गिरफ्तार हो गया.
सोनो. दो दिन पूर्व थाना क्षेत्र के लहथरा गांव के समीप पिस्टल के साथ लग्जरी कार पर बैठ कर अन्य दो दोस्तों के साथ रील बनाने वाला नंदू यादव गिरफ्तार हो गया. गिरफ्तारी का यह पूरा खेल अजीब इत्तेफाक से जुड़ा हुआ है. युवक का यह वायरल वीडियो ने स्थानीय पुलिस को वह कामयाबी दिला दी जिसकी तलाश वह वर्षों से कर रही थी. जिस पिस्टल को लहराते हुए युवक ने वीडियो बनाया था वह भले ही नकली निकला, लेकिन इसने पुलिस को असली अपराधी तक पहुंचा दिया. दरअसल, लग्जरी कार पर तीन युवकों का वीडियो वायरल हुआ था. उसमें कार के बोनट पर बैठकर पिस्टल निकाल हवा में लहराते वीडियो देखते ही इलाके में सनसनी मच गयी थी. हथियार के खुलेआम प्रदर्शन के बाद पुलिस जांच में जुट गयी थी. गहन जांच में पता चला कि वीडियो में दिखाया गया पिस्टल असली नहीं बल्कि मेटल का खिलौना था. लेकिन पुलिस ने जब वीडियो में हथियार लहराने वाले युवक की पहचान की तो पुलिस चौंक गयी. यह युवक नंदू राज दीवाना उर्फ नंदू यादव था जो 2018 से फरार था. वह हत्या का आरोपित है और उसके खिलाफ कोर्ट से स्थायी वारंट जारी था. जांच में युवक की पहचान होते ही पुलिस उसकी लोकेशन सुनिश्चित की और दबिश डालकर नंदू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस निरीक्षक सह सोनो थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि भले ही हथियार नकली था लेकिन इसी वीडियो की वजह से हम फरार हत्या आरोपित को गिरफ्तार करने में सफल रहे. उन्होंने रील को लेकर युवकों को आगाह किया और कहा कि इस तरह के वीडियो समाज में गलत संदेश देते हैं और अक्सर युवक लोकप्रियता की लालच में खतरनाक हरकत कर बैठते हैं जिसका खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
