Bokaro News : चार टन अवैध कोयला जब्त

Bokaro News : गुप्त सूचना के आधार पर सीआइएसएफ ने छापामारी कर चार टन अवैध कोयला जब्त किया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | August 31, 2025 5:31 PM

गांधीनगर, गुप्त सूचना के आधार पर सीआइएसएफ ने छापामारी कर सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के एकेके ओसीपी स्टोर के समीप 2.480 टन और ढोरी क्षेत्र के अमलो पीओ कार्यालय के समीप से 1.470 टन अवैध कोयला जब्त किया. छापामारी में उप कमांडेंट गारा अभिलाष, सहायक कमांडेंट केवीए श्रीधर, निरीक्षक अजय कुमार सिंह, एसआर नायक, सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार तिवारी, प्रधान आरक्षक प्रताप शंकर कुमार, आरक्षक सुदामा प्रसाद सहित जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है