63 लीटर देसी शराब व 25 लीटर बीयर के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

त्पाद थाना पुलिस द्वारा शुक्रवार को जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से चार शराब तस्कर को 63 लीटर देसी शराब व 25 बीयर के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं दो पियक्कड़ भी पुलिस के हत्थे चढ़ा.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | September 5, 2025 6:45 PM

तस्कर के साथ दो पियक्कड़ को भी दबोचा

लखीसराय. उत्पाद थाना पुलिस द्वारा शुक्रवार को जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से चार शराब तस्कर को 63 लीटर देसी शराब व 25 बीयर के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं दो पियक्कड़ भी पुलिस के हत्थे चढ़ा. सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उत्पाद निरीक्षक निर्मल कुमार ने बताया कि टाउन थाना क्षेत्र के संतर मुहल्ला वार्ड संख्या 13 से जमुई जिला के सिकंदरा थाना क्षेत्र के चौधरी टोला निवासी श्रवण चौधरी के पुत्र मनीष कुमार को 45 लीटर, किऊल थाना क्षेत्र के वृंदावन वार्ड संख्या 12 निवासी कारू दास के पुत्र अजय दास को 7.200 लीटर व खगौर वार्ड संख्या पांच निवासी विजय प्रसाद के पुत्र आदित्य राज को 10.600 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं हलसी थाना क्षेत्र के रघुनंदन बीघा से रघुनंदनबीघा वार्ड संख्या सात निवासी रामवरन राम के पुत्र सोहित कुमार को 25 लीटर बीयर के साथ पकड़ा गया. दूसरी ओर खगौर गांव से मो रब्बान के पुत्र मो अलीशान व बड़हिया थाना क्षेत्र के दमहा से घाट कुसुंभा निवासी श्री साहनी के पुत्र विजय साहनी को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है