44 लीटर शराब के साथ चार तस्कर व 20 नशे में धुत लोगों को किया गिरफ्तार

44 लीटर शराब के साथ चार तस्कर व 20 नशे में धुत लोगों को किया गिरफ्तार

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | September 24, 2025 9:22 PM

लखीसराय. शराब तस्कर व शराबियों के खिलाफ उत्पाद विभाग द्वारा लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक दिन लगभग दर्जन भर शराबी सहित तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है. लेकिन शराब तस्कर अवैध धंधा छोड़ने को तैयार नहीं है. बुधवार को भी उत्पाद थाना पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई तीन तस्कर को 44 लीटर शराब व 20 शराबी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि संतर मुहल्ला वार्ड 13 से दुखी चौधरी के पुत्र विजय चौधरी उर्फ कारू चौधरी को तीन लीटर, भोला प्रसाद के पुत्र राजेंद्र प्रसाद को दो लीटर, मेदनीचौकी से किरणपुर निवासी प्रभु कुमार की पत्नी फूलन देवी को 24 लीटर व चरोखरासे वार्ड 18 निवासी भोला केवट के पुत्र मंगल केवट को 15 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. दालपट्टी निवासी अशोक चौधरी के पुत्र मिठ्ठू चौधरी, संतर मुहल्ला निवासी सतन मंडल के पुत्र रामगहन मंडल, सुधीर पासवान के पुत्र राकेश कुमार, जाखन रविदास के पुत्र विजय रविदास, मंसुरचक वार्ड आठ निवासी शंभु दास के पुत्र राजेश कुमार, संसार पोखर वार्ड नंबर 17 निवासी शंकर प्रसाद ठठेरा के पुत्र संजू ठठेरा, पुरानी बाजार वार्ड नंबर 12 निवासी रामजी मंडल के पुत्र शंभु मंडल, पचना रोड वार्ड नंबर 22 निवासी विनोद कसेरा के पुत्र कुंदन कुमार, रजौना चौकी निवासी कालेश्वर मांझी के पुत्र दीपक मांझी, बालगुदर निवासी मो अनवर के पुत्र मो मनोवर, लखन सहनी के पुत्र गुड्डू सहनी, चानन प्रखंड के भंडार गांव निवासी कामेश्वर महतो के पुत्र पप्पू कुमार, हाकिमगंज निवासी मो कलीम के पुत्र मो इम्तियाज, जानकीडीह निवासी रामू यादव के पुत्र मिथिलेश कुमार, बड़हिया थाना क्षेत्र के मुफसिल निवासी बांटो चौधरी के पुत्र बबलू चौधरी, पुरानी छावनी निवासी रामचंद्र चौधरी के पुत्र जागो चौधरी, पिपरा देवस निवासी अशोक दास के पुत्र अजय कुमार, हाजीपुर पिपरा निवासी मो अब्बास के पुत्र मो सलमान, जकड़पुरा निवासी महेंद महतो के पुत्र गोरेलाल उर्फ अमित कुमार व पुरानी छावनी निवासी मटुकी पंडित के पुत्र महादेव पंडित को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है