प्रिया मोटर गैरेज फायरिंग के मामले में चार बदमाश गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के सांवत पंचायत अंतर्गत ब्लॉक रोड में तीन बट्टिया स्थित प्रिया मोटर गैरेज पर मंगलवार की देर शाम ताबड़तोड़ फायरिंग मामले में छौड़ाही पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

By MANISH KUMAR | September 24, 2025 10:05 PM

छौड़ाही. थाना क्षेत्र के सांवत पंचायत अंतर्गत ब्लॉक रोड में तीन बट्टिया स्थित प्रिया मोटर गैरेज पर मंगलवार की देर शाम ताबड़तोड़ फायरिंग मामले में छौड़ाही पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इस मामले में छौड़ाही थाना के कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में मंझौल डीएसपी नवीन कुमार ने बताया कि विगत देर शाम उक्त स्थल पर दो बाइक पर सवार पांच की संख्या में आये बदमाशों ने प्रिया मोटर गैरेज के प्रोपराइटर विजय कुमार महतो के पुत्र विक्रम कुमार की खोजबीन करने लगे. गैरेज पर मौजूद लोगों द्वारा जब विक्रम के गैरेज पर मौजूद नहीं होने की बात बतायी गयी तो बदमाशों ने वहां मौजूद कुछ लोगों के साथ मारपीट करते हुए फायरिंग करने लगे.डीएसपी ने बताया कि फायरिंग करते हुये बदमाश बखड्डा चौक से दौलतपुर-मालीपुर मुख्य पथ से पुरब की दिशा में भाग निकला. घटना की सूचना मिलते ही छौड़ाही पुलिस अपराधियों भागने की दिशा में पिछा किया तो मोरतर चौक से बदमाशों ने बाइक लेकर भागने लगा.डीएसपी ने बताया कि हरेरामपुर गांव स्थित मंदिर के निकट बाइक छोड़कर अपराधी गन्ने के खेत में भाग निकला. पुलिस ने अपराधियों के बाइक की जांच की, तो पता चला कि राइडर बाईक गढ़पुरा थाना क्षेत्र के रूपेश कुमार के नाम है.छौड़ाही पुलिस टीम ने मंगलवार की रात्रि में ही राईडर बाइक के मालिक रूपेश कुमार को हिरासत में लेकर पुछताछ किया तो उसने चार और लोगों का नाम बताया, जो फायरिंग की घटना में शामिल थे. हिरासत में लिये गये रूपेश कुमार की निशानदेही पर गढ़पुरा थाना क्षेत्र के मालीपुर गांव निवासी लक्ष्मी महतो का पुत्र राजकुमार महतो, दिनेश महतो के पुत्र सुनील कुमार महतो, शंभु साह के पुत्र अजय कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया. डीएसपी ने बताया की घटना में शामिल एक अन्य अपराधकर्मी रामु यादव का पुत्र राकेश कुमार फरार चल रहा है.डीएसपी ने बताया कि घटना का कारण यह है कि तीन माह पहले इनलोगों ने विक्रम के माध्यम से गाड़ी की खरीद बिक्री की थी.इस खरीद बिक्री में रूपये के लेनदेन को लेकर इनलोगों से विक्रम की अदावत चल रही थी.डीएसपी ने बताया कि विक्रम का ननिहाल मालीपुर ही है. इसलिए ये लोग आपस में एकदूसरे को जान भी रहे थे. डीएसपी ने बताया कि रूपये लेनदेन के विवाद को लेकर ये सभी मिलकर उक्त स्थल पर विक्रम को खोजते हुये आये और नहीं मिलने पर दहशत फैलाने के लिये फायरिंग की.डीएसपी ने बताया की घटना में प्रयुक्त राइडर और हीरो स्पेलेंडर बाइक,चार मोबाइल फोन,एक देशी कट्टा और 315 बोर का एक जिंदा कारतुस बरामद किया गया है. डीएसपी ने बताया कि मामले में विक्रम की माता उर्मिला देवी के लिखित बयान के आधार पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध थाना कांड संख्या 129/2025 दर्ज किया गया था.डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी बदमाशों को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है. प्रेस वार्ता में छौड़ाही थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है