Madhubani : हथियार व तीन जिंदा कारतूस के साथ चार अपराधी गिरफ्तार
कार सहित चालक को सकुशल बरामद व चार अपराधियों को एक पिस्तौल व तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.
कार के साथ चालक के अपहरण मामले में पुलिस ने की कार्रवाई फुलपरास . नरहिया थाना क्षेत्र की हिरपट्टी गांव स्थित दुर्गा मंदिर के निकट से बीते 30 अगस्त को एक बैंगनार कार के साथ चालक के अपहरण मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच घंटा में कार सहित चालक को सकुशल बरामद व चार अपराधियों को एक पिस्तौल व तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में पिन्टू यादव, परमेश्वर उर्फ पेट्रोल, रविद्र मंडल तीनों अंधरामठ थाना क्षेत्र के धनछिया एवं धरहरा गांव निवासी राधे साह शामिल हैं. पुलिस को सूचना मिली कि नरहिया थाना क्षेत्र के हिरपट्टी चौक से बदमाशों ने हथियार के बल पर कार सहित चालक को अपहरण कर निर्मली थाना क्षेत्र की ओर भाग रहा है. सूचना मिलने पर एसपी योगेद्र कुमार के निर्देश पर फुलपरास डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठित किया गया. डीएसपी द्वारा गठित टीम में नरहिया थानाध्यक्ष पुलिस चौधरी, निर्मली थानाध्यक्ष रविद्र मंडल, एसआई निलेश कुमार सहित अन्य पुलिस बल द्वारा निर्मली थाना पुलिस के सहयोग से छापेमारी करते हुए निर्मली थाना क्षेत्र के बेला गांव से कार सहित चालक के साथ-साथ घटना में संलिप्त चार अपराधियों को एक देसी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. नरहिया थानाध्यक्ष पुलिस चौधरी ने कहा कि गिरफ्तार चारों अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
