टावर से बैटरी चोरी के मामले में चार गिरफ्तार

हीरापुर थाने की पुलिस ने मंगलवार को आमबगान स्थित बीएसएनएल मोबाइल टावर से बैटरी व मशीन चुराने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 12:25 AM

चारों आरोपी असम के रहनेवाले बर्नपुर. हीरापुर थाने की पुलिस ने मंगलवार को आमबगान स्थित बीएसएनएल मोबाइल टावर से बैटरी व मशीन चुराने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके नाम दीपू सिंह, आयुष श्रीवास्तव, राजू पासवान व बॉबी सिंह बताये गये हैं. चारों को आसनसोल जिला कोर्ट में पेश करने पर आरोपी दीपू सिंह व आयुष श्रीवास्तव को तीन दिनों की पुलिस रिमांड में लॉकअप भेज दिया और दो अन्य आरोपियों बॉबी सिंह व राजू पासवान को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. चारों आरोपी असम के बताये जा रहे हैं. बीएलएनएल टावर के एचडी अशोक बोस ने बताया कि 15 अप्रैल को रिवरसाइड स्थित टावर प्वांइट से 24 यूआरएल बैटरी तथा टूजी, थ्रीजी कार्ड आदि इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस चोरी हो गये थे. हीरापुर थाने में शिकायत की गयी थी. मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से कुछ बैटरी व कार्ड जब्त कर लिये गये हैं. इनका उपयोग टावर सर्विस में किया जाता है. बैटरी का उपयोग चार्जिंग में किया जाता है. बैटरी की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये आंकी गयी है.