एक लाख रुपये का इनामी पूर्व नक्सली मनोज सदा को एसटीएफ ने कर्नाटक से किया गिरफ्तार

खगड़िया व दरभंगा जिले के कई थाने में प्राथमिकी दर्ज है.

By RAJKISHORE SINGH | September 1, 2025 9:49 PM

खगड़िया. अलौली थाना क्षेत्र के पूर्व नक्सली एक लाख रुपये का इनामी शातिर मनोज सदा को एसटीएफ ने कर्नाटक से गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के पिपरपांती निवासी पूर्व नक्सली लालो सदा के पुत्र मनोज सदा को गिरफ्तार किया गया है. पूर्व नक्सली मनोज को कर्नाटक राज्य के रायचूर जिला चिक्कसुगुर थाना क्षेत्र के मंजिकोंडा राइस मिल के पीछे लॉज से गिरफ्तार किया गया है. पूर्व नक्सली अलौली थाना कांड संख्या 215/25 व 229/25 में फरार चल रहा था. पुलिस को बीते 21 मई 2025 से ही मनोज की तलाश थी. बीते तीन माह से पूर्व नक्सली पुलिस को चकमा दे रहा था. पुलिस ने जाल बिछाकर कर्नाटक में धर दबोचा. बताया जाता है कि पूर्व नक्सली के विरूद्ध पुलिस ने एक लाख रुपये इनाम की घोषणा की गयी थी. बताया जाता है कि गिरफ्तार नक्सली के विरूद्ध सहरसा, खगड़िया व दरभंगा जिले के कई थाने में प्राथमिकी दर्ज है. सबसे ज्यादा मुकदमा अलौली थाना में पूर्व नक्सली के विरूद्ध दर्ज है. अलौली थाना में कांड संख्या 215/25 व थाना कांड संख्या 229/25 में मनोज को पुलिस तलाश कर रही थी. मनोज महिनों से फरार चल रहा था. गिरफ्तार शातिर मनोज सदा का आपराधिक इतिहास रहा है. इसके विरूद्ध सहरसा जिले के चिरैया थाना में कांड संख्या-46/15, अलौली थाना में कांड संख्या-187/08, मोरकाही थाना में कांड संख्या-127/12, अलौली थाना में कांड संख्या-76/09, अलौली थाना में कांड संख्या-86/10, मोरकाही थाना में कांड संख्या-55/09, सहरसा जिले के सलखुआ थाना में कांड संख्या-41/13, दरभंगा जिले के कुशेश्वर स्थान थाना में कांड संख्या-167/13, सहरसा जिले के महिषी थाना में कांड संख्या-07/10, मोरकाही थाना में कांड संख्या-46/15, सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना में कांड संख्या-248/12, सलखुआ चिरैया थाना में कांड संख्या-94/20, अलौली थाना में कांड संख्या 215/25, अलौली थाना में कांड संख्या 229/25 दर्ज है. हालंकि स्थानीय पुलिस ने मनोज सदा के गिरफ्तारी की पुष्टी नहीं की है.

परशुराम की हत्या मामले में फरार था पूर्व नक्सली मनोज सदा

बताया जाता है कि बीते 20 मई 2025 को अलौली नगर पंचायत के वार्ड संख्या चार निवासी महेश्वर यादव के पुत्र परशुराम उर्फ तिरवल यादव को पिपरपांती गांव के समीप मनोज सदा व अन्य सहयोगियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. मनोज सदा ने किसान परशुराम से 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी. रंगदारी ने नहीं देने पर मनोज सदा ने गोली मार दी. घटना बाद पुलिस ने मृतक के पिता के आवेदन पर अलौली थाना में कांड संख्या 215-25 दर्ज किया था.

गिरफ्तार करने गयी पुलिस पर मनोज ने किया था फायरिंग

बताया जाता है कि बीते 31 मई को पुलिस परशुराम हत्या मामले में मनोज सदा तथा सहयोगी भीम सदा को गिरफ्तार करने गयी थी. पुलिस को देखते ही पूर्व नक्सली व भीम सदा फायरिंग करते हुए फरार हो गया. पुलिस ने जानकारी मिला कि मनोज सदा घर से 300 मीटर की दूरी खेत में आधे दर्जन अपराधियों के साथ सोया हुआ है. पुलिस वहां भी पहुंची, लेकिन फिर अपराधियों को पुलिस आने की भनक लग गयी. मनोज सदा व सहयोगी अपराधी फरार हो गया. पुलिस ने मौके से तलाशी के दौरान एक लोहे का देशी कट्टा, बैरल, देशी कट्टा, जिन्दा कारतूस व मोबाइल आदि बरामद किया था. इस मामले में पुलिस ने मनोज सदा, भीम सदा, सुरेन्द्र सदा, दिलीप सदा, वंशी सदा, श्याम सदा के विरूद्ध कांड संख्या 229-25 प्राथमिकी दर्ज किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है