पं दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर पूर्व विधायक ने अर्पित की श्रद्धांजलि
गोपालगंज. भारतीय जनसंघ के संस्थापक, प्रखर राष्ट्रवादी विचारक एवं एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती मनायी गयी.
गोपालगंज. भारतीय जनसंघ के संस्थापक, प्रखर राष्ट्रवादी विचारक एवं एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर बैकुंठपुर विधानसभा के पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने डुमरिया पूर्व मुखिया विनय यादव के आवास पर उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. मौके पर श्री तिवारी ने कहा कि “पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जीवन समाज के अंतिम व्यक्ति के कल्याण के लिए समर्पित था. ””अंत्योदय”” और ””एकात्म मानववाद”” जैसे विचार आज भी भारतीय राजनीति और समाज के लिए दिशादर्शक हैं. ” उन्होंने कहा कि आज के दिन हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम उनके सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारें और राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं. मौके पर जिला उपाध्यक्ष विनय यादव, वीरेंद्र सहनी, बाबूचंद सहनी, रूपनारायण पटौरिया, पुष्पेंद्र शुक्ला, शशि रंजन यादव, उपेंद्र मिश्रा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
