Motihati: कांवरिया शिविर का उद्घाटन

कांवरियों की सेवा के लिए बालगंगा स्थित एमएस मेमोरियल स्कूल और फ्रेंड सर्किल के सहयोग से आयोजित शिविर का उद्घाटन पूर्व आइएमए अध्यक्ष डॉ सीबी सिंह ने किया.

By HIMANSHU KUMAR | September 5, 2025 6:05 PM

Motihati: मोतिहारी. पताही के बागमती नदी से अनंत चतुर्दशी के अवसर पर जलाभिषेक के लिए जाने वाले कांवरियों की सेवा के लिए बालगंगा स्थित एमएस मेमोरियल स्कूल और फ्रेंड सर्किल के सहयोग से आयोजित शिविर का उद्घाटन पूर्व आइएमए अध्यक्ष डॉ सीबी सिंह ने किया. कहा कि भक्तों की सेवा से मन को शांति मिलती है. करीब 23 वर्षों से इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है. मौके पर फ्रेंडर्स सर्किल के अध्यक्ष उमेश कुमार वर्मा, ब्रजनंदन प्रसाद, मुखिया संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष कुमार मनोज सिंह, संजय कौशिक, सुबीन कुमार, आमोद झा, शिक्षक हरेन्द्र दुबे आदि मौजूद थे. शिविर दूसरे दिन भी जारी रहा. इस दौरान नगर विधायक प्रमोद कुमार व पूर्व भाजपाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना ने पहुंच कर करीब दो घंटे तक कांवरियों की सेवा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है