भाजपा के पूर्व विधायक ने पार्टी से दिया इस्तीफा
पहली बार 1977 में जनसंघ से जीता था चुनाव
नरपतगंज में सबसे ज्यादा चार बार विधायक रहे हैं जनार्दन यादव,पहली बार 1977 में जनसंघ से जीता था चुनाव नरपतगंज. बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बजाने वाला है, ऐसे में नेताओं का नाराजगी दिखने लगी है. पहली बार भाजपा पार्टी की स्थापना से पूर्व 1977 में जनसंघ से चुनाव जीतकर परचम लहराने वाले व नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा चार बार विधायक पद पर जीत दर्ज करने वाले वरीय नेता पूर्व विधायक जनार्दन यादव ने पार्टी पर कार्यकर्ताओं की अनदेखी व भ्रष्ट्राचार का आरोप लगाकर प्रदेश अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया है, नरपतगंज में एक प्रेस बयान में उन्होंने बताया कि अब की पार्टी अटल आडवाणी की पार्टी नहीं रह गयी है. वर्तमान की भाजपा की पार्टी में वरीय कार्यकर्ताओं की भी अनदेखी की जा रही है जिन कार्यकर्ताओं ने पार्टी को सच इस मुकाम तक पहुंचाया उनको छोड़कर अन्य दलों के लोगों को तरजीह देने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि छात्र संघर्ष समिति से उभर कर 1977 में चुनाव लड़े व जेपी के आंदोलन में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने में दो बार जेल भी गये. लेकिन वर्तमान सरकार में थाना, प्रखंड व अंचल से लेकर हर जगह भ्रष्टाचार फैला हुआ है. उन्होंने पार्टी से नाराजगी जताते हुए कहा कि पार्टी के अंदर भी भ्रष्टाचार व्याप्त है. हालांकि फिलहाल उन्होंने किसी भी दल में ज्वाइन करने की बात नहीं कही है. चुनाव के दौरान पूर्व विधायक के इस्तीफा को लेकर कई तरह का चर्चा का माहौल बना हुआ है.
—–दो वारंटियों को किया गिरफ्तार
सिमराहा. सिमराहा पुलिस ने गुप्त सूचना पर दो वारंटी को गुरुवार की रात्रि छापामारी कर गिरफ्तार कर थाना लाया. थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी बारा निवासी दिलीप ऋषिदेव व नवीन ऋषिदेव शामिल हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को इसकी काफी समय से तलाश थी. जिसे गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनों वारंटी से आवश्यक पूछताछ के बाद शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ————————————डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
