निर्वाचन साक्षरता क्लब का गठन
उच्च माध्यमिक विद्यालय दोगिरजा,प्रखंड दिघलबैंक में गुरुवार को निर्वाचन साक्षरता क्लब का गठन किया गया.
किशनगंज. चुनाव आयोग एवं जिलाधिकारी किशनगंज विशालराज के निर्देशानुसार जिले के उच्च विद्यालयों में निर्वाचन साक्षरता क्लब का गठन किया जा रहा है इसी क्रम में उच्च माध्यमिक विद्यालय दोगिरजा,प्रखंड दिघलबैंक में गुरुवार को निर्वाचन साक्षरता क्लब का गठन किया गया. मौके पर विद्यालय के छात्राें को लोकतंत्र के मजबूती के लिए चुनाव और मताधिकार के प्रयोग को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई.हर वह वयस्क नागरिक, जिनका नाम मतदाता सूची में हैं. उन्हें अपना मताधिकार का प्रयोग करना आवश्यक है.यह नागरिकों का अधिकार भी है और कर्तव्य भी. मतदान को लेकर किसी भी प्रकार के प्रलोभन में नहीं आना है साथ ही स्वेच्छा से मतदान करना है.स्कूल के छात्र,छात्रा अपने घर परिवार के साथ ही आस पड़ोस में लोगों को मतदान की अहमियत को समझाएंगे. स्वच्छ मतदान की जानकारी छात्रों को दिया गया.इस अवसर पर विद्यालय प्रधान मो अबुल कासिम,जय प्रकाश दास,संजीत कुमार,अनुजीत कुमार मिश्रा, सुधीर कुमार निराला,खुशबू कौशर,आकांक्षा,प्रतिमा सिन्हा,गिरधारी प्रसाद दास,सुरेंद्र कुमार,मुश्ताक आलम सहित सभी शिक्षक,शिक्षिकाएं और छात्र छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
