Bhagalpur news मारपीट में पांच घायल, तीन मायागंज रेफर
सुलतानगंज थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर हुई मारपीट की घटनाओं में पांच लोग घायल हो गये.
सुलतानगंज थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर हुई मारपीट की घटनाओं में पांच लोग घायल हो गये. घायलों का प्रारंभिक उपचार रेफरल अस्पताल सुलतानगंज में किया गया, जहां से तीन गंभीर रूप से घायल को मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया. शिवनंदनपुर में दो पक्षों के विवाद में मारपीट हो गयी. एक पक्ष से आशा देवी, बलवीर और रणवीर, जबकि दूसरे पक्ष से हजारी घायल हो गये. इलाज के दौरान चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए बलवीर को मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. दिलगौरी में हुई एक अन्य मारपीट की घटना में शहजादी खातून गंभीर रूप से घायल हो गयी. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भी मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना की पुलिस छानबीन कर रही है. घायलों ने बताया कि मामले की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है. फिलहाल पुलिस दोनों घटनाओं की जांच-पड़ताल में जुटी है.
नशे की हालत में मिले दो युवक, गिरफ्तार
सुलतानगंज उधाडीह बांध पर पुलिस ने नशे की हालत में जख्मी पड़े दो युवकों को उठाया. दोनों को रेफरल अस्पताल सुलतानगंज लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के दौरान उनके नशे में होने की पुष्टि की. पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया. गिरफ्तार युवकों की पहचान विकास कुमार और रामी कुमार के रूप में की गयी है. थाना पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है और आगे की कार्रवाई कानूनी प्रक्रिया के तहत की जायेगी.करंट लगने से महिला गंभीर, मायागंज रेफर
सुलतानगंज घोरघट में मंगलवार को घर में काम करने के दौरान अचानक करंट लगने से एक महिला गंभीर रूप से झुलस गयी. घायल महिला की पहचान मुंगा देवी (30) के रूप में हुई है. घटना के बाद परिजनों ने तत्काल उसे रेफरल अस्पताल सुलतानगंज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर कर दिया. परिजनों के अनुसार काम के दौरान महिला का हाथ बिजली के संपर्क में आ गया, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ी. फिलहाल उसकी स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
