पार्वती विज्ञान महाविद्यालय में फिट इंडिया का हुआ आयोजन

माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया

By Kumar Ashish | August 31, 2025 6:37 PM

मधेपुरा पार्वती विज्ञान महाविद्यालय, मधेपुरा में तीन दिवसीय हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर 29 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 तक फिट इंडिया के तहत खेलकूद और वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो पवन कुमार ने मेजर ध्यानचंद के तेलचित्र पर पुष्पांजलि, माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया. विभिन्न खेलकूद एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता में रोशन कुमार, बिंदु कुमारी, प्रतिभा कुमारी, सृष्टि कुमारी, आलोक राज, संदीप कुमार, परशुराम कुमार, सत्यम कुमार, रोशन कुमार, प्रतिभा कुमारी, मनीषा कुमारी, श्रेया कुमारी ने भाग लिया. वॉलीबॉल, बैडमिंटन,चैस, रस्सी खींच अनेक खेलों में शामिल प्रतिभागियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. 31 अगस्त को कार्यक्रम का समापन और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मेरा युवा भारत की डिप्टी डायरेक्टर हुस्न जहां, महाविद्यालय के अर्थपाल अशोक कुमार पोद्दार, डॉ ललन कुमार ललन, डॉ श्याम कुमार, महेश मिश्रा, पीटीआई भानु कुमार, डॉ सुजीत कुमार, डॉ नंद कुमार झा, डॉ परणिता, डॉ राम सिंह, डॉ संजीत कुमार, डॉ अलानूर, दिलीप कुमार, सुभाष चंद्र यादव तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. संपूर्ण कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ मनोज कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है