निगम पहले वेंडर मार्केट बनाये, फिर दुकान हटाये

अतिक्रमण हटाने के विरोध में फुटपाथ दुकानदारों ने निकाली रैली

By SUNIL PRASAD | August 31, 2025 10:39 PM

हजारीबाग. शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के विरोध में फुटपाथ दुकानदारों ने रविवार को रैली निकाली. साथ ही अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी. फुटपाथ दुकानदार संघ ने शहर में घूम-घूमकर खुली दुकानों को भी बंद कराया. निगम क्षेत्र में करीब दो हजार फुटपाथ दुकानें हैं. रैली में शामिल सभी फुटपाथ दुकानदार अन्नदा चौक से छठ तालाब, मेन रोड, बंशीलाल चौक होते हुए कर्जन ग्राउंड स्टेडियम पहुंचे. वहां सभा की. सभा में नगर आयुक्त, उपायुक्त और नगर विकास विभाग को आवेदन देकर अपनी मांगों से अवगत कराने की बात भी कही. रैली में उपाध्यक्ष रवींद्र महतो, सचिव इम्तियाज आजम, शहादत अंसारी, विजय गुप्ता, कुंती देवी, किरण देवी, संतोष गुप्ता, पप्पू रजक, सलीम, मंगल पांडेय, मुकेश दुबे, गीता देवी, कर्मी तिर्की, इंदु देवी, आरती, कौशल्या, मुनिया, देवंती समेत कई लोग शामिल थे.

जनहित याचिका दायर करेगा संघ

सभा में फुटपाथ दुकानदार संघ के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि निगम बार-बार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर बुलडोजर से हमारी दुकानें तोड़ देता है. जिससे हमें परेशानी और आर्थिक नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि निगम पहले वेंडर मार्केट बनाकर हमलोगों को बसाने का काम करे. इसके बाद ही अतिक्रमण हटाये. वेंडर मार्केट बनाने तक अतिक्रमण हटाने का काम निगम बंद रखे. अगर निगम का बुलडोजर बंद नहीं हुआ, तो संघ जनहित याचिका दायर करेगा. शहर में चक्का जाम करेगा. आंदोलन की रणनीति तैयार करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है