महिलाओं को दी गयी आग से सुरक्षा की जानकारी
मैनेजर सिंटू कुमार ने आग से बचाव के लिए सभी ग्राहक को सिलेंडर पाइप बदलने के बारे में बताया
पसराहा. थाना क्षेत्र के इंडेन गैस एजेंसी पसराहा के वितरक द्वारा गैस सुरक्षा अभियान के तहत गृहिणी महिलाओं को आग से सुरक्षा के बारे में जानकारी दिया. मैनेजर सिंटू कुमार ने आग से बचाव के लिए सभी ग्राहक को सिलेंडर पाइप बदलने के बारे में बताया. बताया गया कि आग से अपनी सुरक्षा के लिए एलपीजी होज पाइप को प्रत्येक पांच साल में अनिवार्य रूप से बदलें. उपभोक्ताओं को केवल बीआईएस अनुमोदित होज पाइप ही प्रयोग करने की सलाह दी. अपने निकटतम एलपीजी वितरक से ही खरीदें, ताकि खुले बाजार में बिकने वाले नकली और निम्न गुणवत्ता के होज से बचा जा सके. उपभोक्ताओं के लिए एलपीजी लाभ प्राप्त करने के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य बताया. महद्दीपुर में एलपीजी गैस के कर्मचारी ने जीविका दीदी व गृहिणी महिलाओं के साथ मिलकर गैस से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान जीविका दीदी रूबी कुमारी, कविता कुमारी, निशु कुमारी सहित दर्जनों महिला उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
