बिजली चोरी के आरोप में तीन लोगों पर प्राथमिक दर्ज
विद्युत प्रशाखा गढ़पुरा के कनीय अभियंता धीरज कुमार ने बिजली चोरी के आरोप में बुधवार को तीन लोगों के ऊपर गढ़पुरा थाना में प्राथमिक दर्ज कराया है.
गढ़पुरा. विद्युत प्रशाखा गढ़पुरा के कनीय अभियंता धीरज कुमार ने बिजली चोरी के आरोप में बुधवार को तीन लोगों के ऊपर गढ़पुरा थाना में प्राथमिक दर्ज कराया है. कनीय अभियंता ने बताया कि रजौड़ पंचायत के सकड़ा वार्ड सात निवासी विंदेशवरी पासवान के पुत्र दिलीप पासवान के यहां 1260 रुपया बिजली का बकाया शुल्क था. इसके कारण उसका विद्युत कनेक्शन काट दिया गया था. इसके बावजूद उसके द्वारा टोका फंसाकर बिजली जलाया जा रहा था. इस दौरान 5264 का अतिरिक्त जुर्माना किया गया है. वहीं इसी आरोप में इसी वार्ड के राम तनिक पासवान के पुत्र राजकुमार पासवान का भी विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गयी थी, बावजूद टोक फंसा कर बिजली जलाया जा रहा था उनके यहां 2772 रुपये का बिजली बिल बकाया था. बिजली चोरी करने के आरोप में 7270 का जुर्माना किया गया है. वहीं इसी वार्ड के चंद्रशेखर पासवान की पत्नी मीरा देवी के द्वारा मीटर से बाइपास करते हुए बिजली चलाया जा रहा था. इसको लेकर उन्हें 14487 रुपये का जुर्माना किया गया है. गढ़पुरा थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि विद्युत विभाग के कनीय अभियंता धीरज कुमार के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में प्राथमिक की दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
