पीएचसी डॉक्टर ने मृतका के परिजनों के विरुद्ध दर्ज करायी प्राथमिकी

पीएचसी डॉक्टर ने मृतका के परिजनों के विरुद्ध दर्ज करायी प्राथमिकी

By RAJKISHORE SINGH | September 25, 2025 10:02 PM

खगड़िया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अलौली के सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन ने मृतका के परिजनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी. अलौली थाना में कांड संख्या 421/25 दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. अलौली थानाध्यक्ष ने बताया कि सरकारी सेवा बांधा डालने व जान मारने की धमकी दिये जाने के मामले में बिहार चिकित्सा सेवा संस्थान एवं व्यक्ति सुरक्षा नियमावली 2018 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मालूम हो कि बीते 16 सितंबर को अलौली सनोखर की विवाहिता रवीना कुमारी की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया था. मृतका के पिता मिथलेश राय ने डॉक्टर, बीएचएम व तीन नर्स के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पीएचसी के चिकित्सक डॉ राजीव रंजन ने सनोखर निवासी मिथलेश राय के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर जांच करने की मांग की है. डॉक्टर ने कहा कि भविष्य में उनके साथ अप्रिय घटना को अंजाम दिया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है