Muzaffarpur : खनन विभाग की टीम पर हमला मामले में प्राथमिकी

Muzaffarpur : खनन विभाग की टीम पर हमला मामले में प्राथमिकी

By ABHAY KUMAR | September 25, 2025 1:28 AM

सकरा़ थाना क्षेत्र के पूसा-मुजफ्फरपुर सड़क पर हुए खनन विभाग की टीम पर हमला मामले में बुधवार की शाम खनन निरीक्षक मो दानिश एवं प्रकाश कुमार ने सकरा थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. इसमें सात लोगों को नामजद एवं आठ अज्ञात सहित 15 लोगों को आरोपी बनाया गया है. आवेदन में खनन विभाग की टीम पर हमला करने, अवैध खनन के दौरान जब्त किये गये ट्रैक्टर को छीन कर ले जाने, टीम की चारपहिया वाहन को तोड़फोड़ करने एवं टीम में शामिल पुलिस बल के साथ मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस छानबीन कर रही है. खनन निरीक्षक दानिश ने बताया कि टीम ने अवैध खनन करते बालू लदा ट्रैक्टर को पकड़कर थाना लाई रही थी . इसी दौरान बाइक सवार 15 युवकों ने रास्ता में घेर कर टीम पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है