आइटीआइ की बची सीटों पर एडमिशन के लिए कल से भरें विलिंगनेस फॉर्म, एडमिशन 13 को

बीसीइसीइबी ने आइटीआइ कैट -2025 के तहत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में एडमिशन के लिए मॉपअप काउंसेलिंग की तिथि घोषित कर दी है.

By ANURAG PRADHAN | August 31, 2025 8:10 PM

संवाददाता, पटना बीसीइसीइबी ने आइटीआइ कैट -2025 के तहत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में एडमिशन के लिए मॉपअप काउंसेलिंग की तिथि घोषित कर दी है. यह ऑफलाइन मॉपअप काउंसेलिंग 13 सितंबर को आयोजित की जायेगी. जिन छात्रों को पहले की राउंड में सीट नहीं मिली है या जिन्होंने अब तक काउंसेलिंग में हिस्सा नहीं लिया है, उनके लिए यह सुनहरा मौका है. इस काउंसेलिंग में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स को दो से आठ सितंबर तक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन विलिंगनेस फॉर्म भरना जरूरी है. बिना यह फॉर्म भरे छात्र मॉपअप काउंसेलिंग में भाग नहीं ले पायेंगे. बोर्ड ने बताया कि इस मॉपअप काउंसेलिंग में वही छात्र भाग ले सकेंगे, जिन्होंने आइटीआइ कैट-2025 परीक्षा पास की है, लेकिन अभी तक सीट अलॉट नहीं हुई है या उन्होंने किसी कारणवश पिछले राउंड की काउंसेलिंग में भाग नहीं लिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है