सीट को लेकर इस्लामपुर-हटिया ट्रेन में मारपीट
मुरी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या दो पर सोमवार की सुबह इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस ट्रेन में सीट को लेकर यात्रियों के बीच आपस में मारपीट
सिल्ली. मुरी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या दो पर सोमवार की सुबह इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस ट्रेन में सीट को लेकर यात्रियों के बीच आपस में मारपीट के कारण मुरी स्टेशन परिसर में अपरा-तफरी मच गयी. घटना की सूचना मिलते ही मुरी रेल पुलिस ट्रेन में पहुंची. मारपीट करनेवाले यात्रियों को ट्रेन से उतार कर रेलवे थाना लाया गया. पुलिस से बताया कि बोकारो से कुछ यात्री रांची के लिए ट्रेन पर बैठे. ट्रेन झालदा स्टेशन पहुंचने पर झालदा के कई युवक ट्रेन पर चढ़े. इसके बाद सीट पर बैठने को लेकर आपस में तू तू- मैं मैं होने लगी. इसी बीच ट्रेन मुरी स्टेशन पहुंच गयी. बात इतनी बढ़ गयी कि आपस में मारपीट हो गयी. मारपीट की घटना से भयभीत होकर ट्रेन में बैठे अन्य यात्री नीचे उतरने लगे. जिससे स्टेशन परिसर में भी अपरा-तफरी मच गयी. घटना में दो यात्री मामूली घायल भी हो गये. रेलवे की चिकित्सा टीम ने इनका प्राथमिक उपचार भी किया. बाद में थाने में सभी को सुलहनामा के बाद जाने दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
